लखनऊ, मई 19 -- बीएसए की नोटिस के तीन दिन बीत गए, लेकिन 40 निजी स्कूलों ने कोई जवाब नहीं दिया है। इन स्कूलों ने आरटीई के चयनित बच्चों का दाखिला भी नहीं दिया है। अन्य स्कूल प्रबंधकों की ओर से दिए गया जवाब संतोषजनक नहीं है। बीएसए कार्यालय से भेजी गई सूचना के बाद डीएम ने मंगलवार को दोबारा स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी है। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि शहर के नामी 80 निजी स्कूलों ने आरटीई के चयनित बच्चों का दाखिला देने में आनाकानी कर रहे हैं। इन स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर लिखित जवाब मांगा गया था। आधे ने जवाब नहीं दिया है। जिन्होंने दिया है वह स्पष्ट नहीं है। अब मंगलवार को डीएम के समक्ष स्कूलों को अपना पक्ष रखना होगा। लखनऊ में आरटीई के तहत चार चरणों में 18 हजार बच्चों का लॉटरी से चयन हुआ था। ...