औरैया, दिसम्बर 14 -- अछल्दा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अछल्दा-मुहम्मदाबाद रोड पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नीचे स्थित सर्विस रोड पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेंपो में सवार अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो अछल्दा की ओर जा रहा था। इसी दौरान सर्विस रोड पर सामने से आ रही कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में टेंपो चालक अनवर खान निवासी दिलीपपुर, थाना अछल्दा की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो में बैठे कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, हालांकि सतर्कता दिखाते हुए कई यात्री टक्कर के दौरान ही कूद गए, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। मामूली रूप से घायल ...