औरैया, दिसम्बर 13 -- फफूंद-मुरादगंज मार्ग पर शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एंबुलेंस के देर से पहुंचने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को निजी साधन से सीएचसी भिजवाया। जानकारी के अनुसार, धर्मपुर फफूंद निवासी विकास पुत्र सुरेश बाबू अपनी बाइक से गांव की ओर जा रहे थे। वहीं कजीपुर निवासी संजय पुत्र ज्ञानीराम अपने साथी विनोद पुत्र बाबूराम के साथ बाइक से फफूंद बाजार आ रहे थे। मुरादगंज मार्ग पर दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस के लिए कई बार फोन किया, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस बीच घायलों की हालत देख लोगों में नाराजगी...