हल्द्वानी, जून 25 -- हल्द्वानी। आरटीआई में सही सूचना नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए अपीलकर्ता ने बुधवार को धरना दिया। तल्ला हिम्मतपुर, हरिपुर नायक निवासी राजेश भट्ट ने तहसील परिसर में धरना देने के दौरान बताया कि उन्होंने तहसील दफ्तर में राजस्व उपनिरीक्षकों के कार्यों को लेकर सूचना मांगी। जिस पर उन्हें सही सूचना नहीं दी गई। मामले में उन्होंने प्रथम अपीलीय अधिकारी से सूचना को लेकर फिर से आवेदन किया। बावजूद इसके उन्हें समय पर सही सूचना नहीं मिल पाई है। जिसके चलते वह तहसील परिसर में धरना देने को मजबूर हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...