महाराजगंज, दिसम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आरटीआई से मांगी गई सूचनाओं का जवाब देने के लिए किस तरह टालमटोल कर लोगों को परेशान किया जा रहा है, इसकी बानगी डीएम कार्यालय के पास देखने को मिली। सिसवा क्षेत्र के चनकौली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नौ साल के विकास कार्यों का सूचना मुहैया कराने के लिए बीडीओ ने 22 हजार 500 रुपया शुल्क मांगा। उसे जमा कराने पर जो सूचनाएं मुहैया कराई गई हैं, उसमें चने की दाल, लड्डू, अगरबत्ती समेत ऐसी सूचनाएं दी गई हैं जिनका आरटीआई के सवालों से कोई सरोकार नहीं है। कोई भी सूचना प्रमाणित नहीं है। उस पर जिम्मेदार किसी अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम प्रेम शंकर पांडेय को डीएम को संबोधित शिकायती पत्र दिया। एसडीएम ने बताया कि इस मामले में डीडीओ को जांच का आदेश दिया गया है। चनकौल...