हाथरस, जून 29 -- जन शिकायतों के निस्तारण के लिए जन सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक राज्य सूचना आयुक्त उ.प्र स्वतंत्र प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के निस्तारण हेतु जन सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक राज्य सूचना आयुक्त उ.प्र स्वतंत्र प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान राज्य सूचना आयुक्त ने अधिकारियों को अधिनियम के प्रावधानों, प्रक्रियाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी और अधिनियम के तहत सूचना के अनुरोधों को संभालने और अपील का निस्तारण करने के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आवेदन अथवा उसके भाग का हस्तांतरण जितना जल्दी ...