विकासनगर, जुलाई 14 -- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने फर्जी बाबाओं के खिलाफ प्रदेश भर में कालनेमि नामक ऑपरेशन चला है, उसी तर्ज पर सरकार को आरटीआई (सूचना अधिकार अधिनियम) के माध्यम से दलाली करने वाले दलालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाना चाहिए। जिससे आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों को शिकंजे में लिया जा सके एवं इस खेल पर रोक लग सके। यह बात उन्होंने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कही। वार्ता में हाजी असद व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...