रुडकी, जनवरी 30 -- मैनपाल सिंह ने बीडीओ रुड़की को पत्र भेजकर सुल्तानपुर साबतवाली के अधीन कवायदपुर लौदीवाला में बनी विधवा पेंशन की जानकारी मांगी है। सूचना का अधिकार के तहत पूछा है कि ग्राम में वर्ष 2015 से अब तक कुल कितने पात्रों की विधवा पेंशन शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि आरटीआई के तहत मांगी जानकारी को करीब एक महीना हो गया है, लेकिन जानकारी नहीं दी गई है। जबकि वह आवेदन के साथ अपना शुल्क भी जमा कर चुके हैं। कहा कि यदि समय से उन्हें सूचना नहीं दी तो वह सूचना आयोग को पत्र लिखने के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...