गोरखपुर, मार्च 7 -- ककरही, हिन्दुस्तान संवाद। जन सूचना के अधिकार के तहत अब ऑनलाइन सूचना के लिए अपील कर सकते हैं। जो कि हमारा मौलिक अधिकार है। अब शासन ने इसके आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करके सहज बना दिया है। उक्त बातें गोला क्षेत्र के बंशी चन्द पीजी कॉलेज चिलवां में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला में 'सूचना का अधिकार अधिनियम 2005' विषय पर मुख्य अतिथि डॉ. राहुल सिंह (टीम हेड आरटीआई ऑनलाइन उत्तर प्रदेश सरकार) ने कहीं। विशिष्ट अतिथि डा. बृजेश कुमार शर्मा (उप्र जनहित गारंटी अधिनियम 2011 गोरखपुर मण्डल नोडल अधिकारी) ने कहा कि आप लोग इस सूचना अधिकार अधिनियम का उपयोग कर जनहित सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि कृण्ण कुमार सिंह ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला।

हिंदी ...