कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड नेवादा के उमरवल गांव निवासी एक युवक द्वारा मांगी गई सूचना समय से उपलब्ध न कराए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद संबंधित अधिकारी सूचना देने में टालमटोल कर रहे हैं। इससे निराश होकर पीड़ित आवेदक ने राज्य सूचना आयोग में अपील दाखिल की है। उमरवल गांव निवासी रमाशंकर ने बताया कि उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत दो सितंबर 2025 को आवेदन देकर गांव में पिछले तीन वर्षों के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं पर खर्च की गई धनराशि से संबंधित जानकारी मांगी थी। इसमें इंटरलॉकिंग कार्य, हैंडपंप रिबोर की संख्या व उनके स्थान, वृक्षारोपण में लगाए गए पौधों की संख्या तथा प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की संख्या शामिल थी। आ...