जमशेदपुर, जुलाई 27 -- जमशेदपुर।आरटीआई कार्यकर्ता संघ ने राज्य सूचना आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग एवं अन्य संवैधानिक संस्थाओं के आयुक्त, सभापति या अध्यक्ष सहित अन्य खाली पदों पर नियुक्ति की मांग की है, ताकि आम जनता अपनी संवैधानिक अधिकारों के तहत न्याय पा सके। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष सह अधिवक्ता दिल बहादुर के नेतृत्व में राज्य के प्राथमिक शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन से रविवार को ज्ञापन सौंपकर इस आशय की मांग की। ज्ञापन में गत दिन आरटीआई कार्यकर्ता संघ के महासचिव कृतिवास मंडल को धमकी दिए जाने एवं प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की जानकारी दी गई। साथ ही आरटीआई कार्यकर्ता सुनील मुर्मू को भी धमकी दिए जाने के मामले की जानकारी दी गई एवं प्रशासन से उचित कार्रवाई करने एवं पूरे राज्य में आरटीआई कार्यकर्ताओं की स...