जमशेदपुर, मई 26 -- जमशेदपुर। आरटीआई कार्यकर्ता संघ की केन्द्रीय समिति मंगलवार को डीसी अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत करेगी। यह शिकायत संघ के महासचिव कृतिवास मंडल को फोन कर धमकी दिए जाने और इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से संबंधित है। मंडल के अनुसार 18 मई की रात 10 बजकर 11 मिनट पर उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया गया। उसमें उन्हें कहा गया कि आरटीआई की दुकान जरा हिसाब से चलाएं, अन्यथा अंजाम बुरा होगा। फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। इस मामले में 20 मई को मंडल ने सीनियर एसपी से लिखित शिकायत की थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...