नई दिल्ली, मई 20 -- यूपी के मेरठ में एक आरटीआई कार्यकर्ता पर व्यापारियों का गुस्सा भड़का है। आरटीआई कार्यकर्ता पर ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने मंगलवार को शास्त्रीनगर और जाग्रति विहार इलाके के बाजार बंद रखे हैं। व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आगे की रणनीति बनाने के लिए व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में बैठक भी की। व्यापारी नेता किशोर वाधवा ने कल ही बंदी का आह्रवान किया था। किशोर वाधवा ने व्यापारियों के साथ बैठक करके बंदी की रणनीति बनाई थी। बंदी में सेंट्रल मार्केट, शास्त्रीनगर सेक्टर दो और तीन, एल ब्लाक और के ब्लाक शास्त्रीनगर शामिल है। जाग्रति विहार व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन ठेकेदार ने भी शास्त्रीनगर के व्यापारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है। किशोर वाधवा का...