गुड़गांव, जून 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पुलिस ने शनिवार को आरटीआई कार्यकर्ता सुखबीर तंवर और यूट्यूबर एमके मौर्या को गिरफ्तार किया है। दोनों पर एक निजी स्कूल संचालक को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलने का आरोप है। जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने इस संबंध में सेक्टर-37 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि सुखबीर तंवर नाम के एक व्यक्ति ने अक्तूबर 2022 में उनके स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग में एक आरटीआई लगाई और इसके बहाने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। प्रदीप कौशिक ने पुलिस को बताया कि तंवर ने अदालत में एक मामला भी दायर किया और उसे वापस लेने के लिए दस लाख रुपये की मांग की। जब तंवर नहीं माना तो पांच दिसंबर 2024 को उन्होंने अदालत परिसर में उसे ढाई लाख रुपये दिए। इसके बाद आठ अप्रैल को तंवर ने अदालत ...