जमशेदपुर, जुलाई 26 -- जमशेदपुर। जिले में आरटीआई कार्यकर्ताओं को सूचना मांगने की कीमत धमकी के रूप में चुकानी पड़ रही है। सूचना नहीं मिल रही, लेकिन सवाल पूछने पर जान से मारने और दुष्परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। इसको लेकर आरटीआई कार्यकर्ता संघ (केंद्रीय समिति) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विधायक सरयू राय से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि यह गंभीर विषय विधानसभा में उठाया जाए। राय ने आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को शून्यकाल या निवेदन के माध्यम से सदन में उठाएंगे। संघ के महासचिव कृतिवास मंडल को 18 मई की रात जान से मारने की धमकी मिली, जिसकी सूचना एसएसपी को दी गई, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। वहीं, जादूगोड़ा के सुनील मुर्मू को एक मुखिया ने धमकी दी, पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 126 लगाकर मामले को हल्का बना दिया...