जमशेदपुर, जुलाई 25 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में आरटीआई कार्यकर्ताओं को सूचना मांगने की कीमत धमकियों के रूप में चुकानी पड़ रही है। सूचना नहीं मिल रही, लेकिन सवाल पूछने पर जान से मारने और दुष्परिणाम भुगतने की धमकियां दी जा रही हैं। इसी को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता संघ (केंद्रीय समिति) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि यह गंभीर विषय विधानसभा में उठाया जाए। श्री राय ने आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को शून्यकाल या निवेदन के माध्यम से सदन में उठाएंगे। ज्ञापन के अनुसार, संघ के महासचिव कृतिवास मंडल को 18 मई की रात जान से मारने की धमकी मिली, जिसकी सूचना एसएसपी को दी गई, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। वहीं, जादूगोड़ा के सुनील मुर्मू को एक मुखिया...