कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, संवाददाता। फजलगंज में पिता-पुत्र ने आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। सड़क पर गिराने के बाद स्कूटी चढ़ाकर पैर तोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। गोविंदनगर कच्ची बस्ती निवासी रामलखन जायसवाल आरटीआई एक्टिविस्ट हैं। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को काम पर जा रहे थे। इसी दौरान फजलगंज थाना क्षेत्र में सुभाषचंद्र तिवारी ने बेटे कुलदीप तिवारी के साथ उन्हें गाली देते हुए रोकने का प्रयास किया। नहीं रुकने पर बाइक पर लात मारकर गिरा दिया। धमकी दी कि 'बहुत बड़ा आरटीआई एक्टिविस्ट बनता है। आज तुझे जान से मार देंगे'। इसके बाद आरोपियों ने उनके पैर पर स्कूटी चढ़ा दी और भाग निकले। फजलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...