रामपुर, फरवरी 23 -- राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने शनिवार को संत रविदास सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम संविधान की आत्मा है। आरटीआई आम आदमी का अधिकार है। सरकार की कोशिश है कि आम आदमी को उसका अधिकार मिले। कानून को 19 वर्ष बीतने के बाद भी लोग इस कानून की अहमियत को नहीं समझ सके हैं। लिहाजा, इस कानून की जानकारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सूचना देना नियम है और न देना अपवाद। इसीलिए आवेदक को सूचना मिले, सही सूचना मिले और तभी सूचना का अधिकार अधिनियम का उद्देश्य पूरा हो सकेगा। उन्होंने सूचना मांगने के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता फैसल मुमताज ने सूचना आयुक्त का रामपुर आगमन पर उन्हें सम्मानित...