मुंगेर, जून 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आरटीआई मामले में आदेश की अनदेखी को लेकर राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए मुंगेर के जिलाधिकारी एवं उप समाहर्ता सह लोक सूचना पदाधिकारी (पीआईओ) सचिन कुमार से तथ्यात्मक प्रतिवेदन साक्ष्य सहित मांगा है। यह प्रतिवेदन 9 मई 2025 को जारी आदेश के तहत मांगा गया है, जिसमें वर्ष 2022 में राज्य सूचना आयोग द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन की जानकारी मांगी गई है। जानकारी के अनुसार, आरटीआई एक्टिविस्ट एवं अधिवक्ता ओम प्रकाश पोद्दार द्वारा 18 मई 2022 को आयोग को एक शिकायत पत्र दिया गया था, जिसमें जिलाधिकारी एवं पीआईओ पर सूचना नहीं देने और आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया था। यह शिकायत अब परिवाद के रूप में पंजीकृत हो चुकी है, और 30 जून 2025 को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है। विवादित मामला द्वितीय अ...