देवघर, जनवरी 26 -- देवघर। सदर अस्पताल सभागार में शनिवार को आरटीआई /एसटीआई संक्रामक रोग और एचआईवी एड्स से संबंधित खतरों और रोकथाम पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने किया। कार्यक्रम में पीएससी, सीएसई और सदर अस्पताल के डॉक्टरों,सीएचओ और अस्पताल प्रबंधकों को इन रोगों से संबंधित जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कर्मचारियों को आरटीआई, एसटीआई और एचआईवी एड्स के खतरों, पहचान, उपचार और रोकथाम के बारे में जागरूक करना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. मनीष कुमार लाल, डॉ. गुंडा केस और अंजन कुमार दुबे ने मुख्य रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने इन रोगों के लक्षण, उपचार के तरीके और इसके सामाजिक प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों क...