नई दिल्ली, जून 24 -- आरजे महवश रीसेंटली पपपराजी के कैमरे में कैद हुईं तो उनकी ड्रेस पर लगे टैग ने लोगों का ध्यान खींचा। महवश येलो कलर की सुंदर सी शॉर्ट ड्रेस पहने थीं। जब वह मुड़ीं तो टैग दिखा। वीडियो वायरल होते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। हालांकि कई ने महवश के सपोर्ट में भी कमेंट्स किए हैं। दरअसल वह टैग हटाना भूली नहीं थीं, उन्होंने जिस ब्रैंड की ड्रेस पहनी थी उसमें टैग वैसे ही लगा रहता है।ट्रोल बोले रिटर्न करनी है ड्रेस आरजे महवश बीते काफी समय से हेडलाइन्स में हैं। युजवेंद्र चहल से लिंकअप की खबरों के बाद लोगों और मीडिया का ध्यान उन पर और फोकस हो गया है। वह एक इवेंट में पहुंचीं जहां पैप्स को फोटोज दिए। महवश पलटीं तो उनकी ड्रेस पर एक टैग दिखा। यह वीडियो इंस्टट बॉलीवुड पेज पर अपलोड किया गया। लोग इस पर तरह-तरह क कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने ...