नई दिल्ली, अगस्त 6 -- क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की खबर पिछले कुछ समय से सामने आ रही है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया। महवश कई बार यूजी को सपोर्ट करने के लिए क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंची हैं। लेकिन जब भी अफेयर पर सवाल पूछा गया दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया। अब हाल में जब आरजे महवश को बड़े सम्मान से नवाजा गया तो उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों में युजवेंद्र चहल भी थे।युजवेंद्र चहल का कमेंट आरजे महवश को हाल में 'इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर और आंत्रप्रेन्योर 2025' के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इंस्टाग्राम पर महवश ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी जर्नी को याद किया और शुक्रिया अदा किया। महवश ने लिखा, "इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर और आंत्रप्रेन्योर 2025"। नीयत साफ, मंजिल आसान। मुझे उन सभी चीजों पर बहुत गर्व है जि...