बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज में रानी अहिल्याबाई होलकर की 300 जयंती के उपलक्ष में दौड़ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल के निर्देशन में किया गया। मंगलवार को प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर का जीवन और कार्य एक प्रेरणा है, जो आमजनमास को सामाजिक, धार्मिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में योगदान करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने एक महान शासिका के रूप में अपनी पहचान बनाई और इतिहास में अमर हो गईं। भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर गौतम ने कहा कि अहिल्याबाई ने अपने राज्य में विभिन्न परोपकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाया। जिनमें मंदिरों का निर्माण, घाटों का निर्माण, और अन्नक्षेत्रों का संचालन किएं थे। नगर मंत्री मनदीप चौधरी ने कहा कि अहिल्याबाई ने अपने राज्य में सुशासन और व्यवस्था स्था...