पटना, जुलाई 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप नया राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वे आज-कल में ही नई पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, उनकी ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। चर्चा यह भी है कि अनुष्का यादव भी उनकी नई पार्टी में साथ होकर राजनीति में कदम रख सकती हैं। कथित तौर पर अनुष्का से रिश्ते की बात सार्वजनिक होने के बाद ही लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था। आरजेडी और लालू परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव पटना में अपने सरकारी आवास पर रह रहे हैं। यहीं पर वे लगातार अपने समर्थकों के साथ बैठकें कर आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- ना-ना करते महुआ पहुंच गए तेज प्रताप...