पटना, मई 1 -- पटना के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रीतलाल यादव का जेल बदला गया है। उन्हें बेऊर जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। बाहुबली विधायक रीतलाल यादव पर एक बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप है। पिछले दिनों उन्हें अदालत में सरेंडर किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल रीतलाल के जेल शिफ्टिंग की वजह नहीं बताई गई है। माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने अपने भाई, भगीना समेत अन्य लोगों के साथ दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था। वे बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने उससे पहले रीतलाल यादव को पकड़ने के लिए उनके आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। सरेंडर करने के बाद अदालत ने रीतलाल यादव को न्याय...