डेहरी (सासाराम), अगस्त 27 -- बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक फतेह बहादुर सिंह के बेटे की बर्थडे पार्टी में गई एक महिला की मौत हो गई। बेटे के जन्मदिन पर विधायक ने डेहरी के पाली रोड स्थित एक निजी होटल में सोमवार को आयोजन रखा था। इस दौरान विधायक ने लोगों को भोज कराया और महिलाओं को मुफ्त साड़ियां भी बांटी। साड़ी लेने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी। इसी दौरान एक महिला चक्कर खाकर गिर गई। फिर पटना में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी जान चली गई। महिला की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है। मृतका के पति राजेंद्र सोनी ने बताया कि आरजेडी विधायक फतेबहादुर सिंह के बेटे का बर्थडे बुद्ध विहार होटल में मनाया गया। इसमें विधायक के द्वारा गरीबों को साड़ी, कपड़ा एवं उपहार भेंट करने की सूचना थी। राजेंद्र ने बताया कि इसकी ज...