पटना, अगस्त 20 -- बिहार की राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर गुरुवार को हंगामा हो गया। सारण जिले के सोनपुर से आरजेडी के विधायक रामानुज प्रसाद का विरोध करते हुए दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंच गए। गेट के बाहर उन्होंने विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में रामानुज को दोबारा टिकट न देने की मांग की। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनपुर से आए आरजेडी कार्यकर्ता ने विधायक रामानुज प्रसाद पर क्षेत्र में ढंग से काम नहीं करवाने की शिकायत की। उनका कहना है कि मॉनसून के समय सोनपुर विधानसभा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है। इस दौरान विधायक एक बार भी जनता से मिलने नहीं आए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों ...