गिरडीह, नवम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नव मनोनीत प्रदेश महासचिव भागवत साह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा प्रकोष्ठ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने संगठन विस्तार की तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में भागवत साह प्रदेश महासचिव मनोनीत किए गए हैं। इस पर भागवत ने कहा कि दायित्व देकर मुझ पर भरोसा जताने के लिए प्रदेश अध्यक्ष साहू के प्रति आभार। कहा कि आरजेडी पिछड़ा प्रकोष्ठ के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल को और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए निर्देशानुसार लगातार प्रयत्नशील रहूंगा। भागवत को प्रदेश महासचिव बनाकर उचित और सराहनीय निर्णय लेने के लिए गिरिडीह जिला के आरजेडी नेताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष साहू को धन्यवाद और साह को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मो. इरफान आलम, प्रदेश महासचिव...