कटिहार, नवम्बर 3 -- Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के बिहार दौरे पर है। रविवार को उन्होने पटना में रोड शो किया था, इसके अलावा नवादा और भोजपुर में चुनावी रैली की। वहीं आज सहरसा के बाद कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस और आरजेडी रही। पीएम मोदी ने लालू यादव का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि राजद बिहार के युवाओं से कौन सा पाप छिपा रही है, कि उनके पोस्टरों से उनका (लालू यादव) फोटो ही गायब हो गया है।बिहार के युवाओं से आरजेडी कौन सा पाप छिपा रही- मोदी प्रधानमंत्री ने सवालिया अंदाज में कहा कि आप जरा आरजेडी-कांग्रेस के पोस्टरों को देखिए। जो सालों-साल बिहार में मुख्यमंत्री रहे, बिहार में जंगलराज लाए। उनकी तस्वीरें पोस्टरों में या तो गायब हैं या फिर एक कोने में छोटी फ...