पटना, जून 14 -- राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन कर दिया। पार्टी के वे सातवें प्रदेश अध्यक्ष होंगे। 19 जून को ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इनके निर्वाचन की विधिवत घोषणा होगी। प्रदेश राजद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद मंगनी लालन ने कहा कि मैंने आज प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। हमें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आभार प्रकट किया। कहा कि यह मेरे लिए बड़ी चुनौती है और मैं इस चुनौती को पूरा करने के लिए चुनावी वर्ष में पूरी ताकत झोंक दूंगा। वहीं मंगनी लाल मंडल के प्रदेश राजद अध्यक्ष पद के नामांकन के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मंगनी लाल हमारे पिता लालू प्रसाद के साथ ...