नोएडा, जून 26 -- अच्छी खबर ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी स्थित आरजी लग्जरी होम्स सोसाइटी में गुरुवार से फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हो गई। वर्षों के इंतजार के बाद मालिकाना हक पाकर खरीदारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहले दिन 100 फ्लैटों की रजिस्ट्री कर खरीदारों को दस्तावेज सौंपे गए। दीवाली तक सभी 1918 फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिलने की उम्मीद है। लोगों की सुविधा के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, स्टांप विभाग और बिल्डर ने मिलकर फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए सोसाइटी परिसर में ही शिविर लगाया। दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दादरी विधायक तेजपाल नागर, प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह, एआईजी स्टांप बृजेश कुमार, सब रजिस्ट्रार विकास गौतम, आईआरपी मनोज कुलश्रेष्ठ और आरजी रेजिडेंसी ग्रुप क...