मेरठ, जून 4 -- आरजी पीजी कॉलेज में मंगलवार को छात्रावास की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष 2024-25 में प्रतियोगिताओं की विजयी छात्राओं को पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई। मेहंदी में प्रथम प्रिया बालियां और सृष्टि रही। छात्रावास की हेड गर्ल प्रियांशी व डिप्टी हेड गर्ल रितिका को पुरस्कृत किया गया। फेयरवेल प्रियांशी को चुना गया और काजल मिस रनरअप रही। प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक ने छात्राओं को जीवन में अनुशासन और सदाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रावास कमेटी के प्रो. नीलम सिंह, प्रो. कल्पना चौधरी, चित्रांशी, डॉ. मधु मलिक और नलिनी का सहयोग रहा। भावनात्मक बुद्धि, आत्मबोध पर व्याख्यान मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से चल रहे वैल्यू ऐडड सर्टिफिकेट कोर्स ...