मेरठ, मार्च 18 -- मेरठ। आरजी पीजी कालेज मेरठ में सोमवार को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव-अग्निपथ 2025 का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक व कला संकाय की डीन प्रो. अर्चना रानी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। क्रीड़ा समिति की संयोजिका प्रो. भावना मित्तल ने वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के बारे में बताया। इसके बाद बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें केमिस्ट्री, बॉटनी, पीसीएम, इंग्लिश, हिंदी, शारीरिक शिक्षा, राजनीति शास्त्र, हिन्दी, एजुकेशन, मनोविज्ञान, कामर्स और हास्टल की छात्राओं ने भाग लिया। इसमें हास्टल से काजल, इंग्लिश से विशाखा, योग से धारावी, भूगोल से अलिशा सेमीफाइनल में पहुंचे। शतरंज प्रतियोगिता में अमान फूड साइंस, खुशी पंवार हास्टल से आगे रहीं और चौथे राउन्ड में पहुंचीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...