नई दिल्ली, जून 29 -- कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में पहली वर्ष की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर देशभर में गुस्सा है। मुख्य आरोपी मोनोजित मिश्रा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। उसकी एक साल पुरानी पुरानी फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उसने आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई रेप की घटना के बाद बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी। कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें पूर्व छात्र मोनोजित मिश्रा,छात्र प्रमित मुखर्जी, ज़ैद अहमद और कॉलेज का सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। कोलकाता पुलिस ने एक 5 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की है, जो इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।आरजी कर केस में फेसबुक पोस्ट मोनोजीत मिश्रा ने 16 अगस्त 2024 को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ए...