कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज में टेक्सटाइल कंपनी ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों हेतु कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। चयन प्रक्रिया में कुल 18 छात्रों का चयन हुआ। आरजीसी के असिस्टेंट टीपीओ चमन प्रकाश ने बताया कि चयनित छात्रों की जॉब लोकेशन रांची होगी तथा प्रशिक्षण अवधि में उनका वार्षिक वेतनमान 2.43 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। उपनिदेशक प्रो. सरबजीत रॉय ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत तथा संस्थान की गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण व्यवस्था का परिणाम है। इस सफल आयोजन में प्रो. सीतेश आनंद, प्रो. सोनी कुमारी तथा प्रो. करमजीत कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...