बोकारो, अगस्त 26 -- बीएसएल आरजीबीएस विभाग के कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित सीटू बोकारो के महामंत्री आर के गोरांई का स्वागत करते हुए फूल मालाओं से किया। सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उपस्थित कर्मचारियों को महामंत्री ने कहा बोकारो स्टील प्लांट में कर्मचारियों और ठेका मजदूरों के ऐसे अनगिनत सवाल हैं। जिसके समाधान के लिए सभी की एक आशा भरी निगाहें यूनियनों से है। उन्होंने कहा कर्मचारियों और ठेका मजदूरों ने जिस आशा और उम्मीद के साथ उनका चयन सीटू जैसी सेंट्रल युनियन के एक नेता के रूप में किया है। उसपर खरा उतरने का कोशिश करुंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...