मैनपुरी, मई 20 -- हाल ही में सरकार ने 60 हजार पुलिस भर्ती की परीक्षा का परिणाम घोषित किया और अब पूरे प्रदेश में एक साथ सफल परीक्षार्थियों को सिपाही बनाने के लिए प्रशिक्षण शुरू होगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पुलिस भर्ती का ये बैच भविष्य की पुलिसिंग की उम्मीदों पर खरा उतरे, इसके पूरे प्रयास होंगे। मैनपुरी में 400 परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। इस बार 6 स्थान पर पूरे 9 माह का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक तकनीक ही नहीं बल्कि परीक्षार्थियों को बेहतर पुलिसिंग से जुड़ा हर वो ज्ञान दिया जाएगा जो आने वाले दिनों में पुलिस की जरूरत बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 60 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती से जुड़े इस बैच को आदर्श बैच बनाने के दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं। इस बार सिपाही बनने के लिए युवाओं ने खासा जोश...