कन्नौज, नवम्बर 17 -- कन्नौज। पुलिस अभिरक्षा में जेल के बाहर से हथकड़ी सहित फरार हुये आरोपी की गिरफ्तारी के लिये ताबड़तोड़ सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने एसओजी, सर्विलान्स सहित कोतवाली की टीमों का गठन करते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू कर दिया है। जिले की सीमाओं पर देररात से ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। वहीं ड्यूटी पर तैनात आरक्षी, होमगार्ड सहित आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी के मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। ड्यूटी में लापरवाही को लेकर पुलिस आरक्षी धीरू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर...