मथुरा, जून 14 -- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को रविवार दोपहर लखनऊ में आयोजित समारोह में देश के गृह मंत्री नियुक्ति-पत्र सौंपेंगे। इसके लिये मथुरा से 1344 चयनित अभ्यर्थी शनिवार दोपहर पुलिस लाइन से 32 रोडवेज बसों में सवार होकर लखनऊ रवाना हो गये। बताते चलें कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शिता पूर्वक पुलिस आरक्षी चयन प्रक्रिया के तहत 60 हजार 244 पुलिस आरक्षियों के पद पर चयन किया था। इन सभी की 17 जून से विभिन्न जिले स्थित पुलिस लाइन में जेटीसी ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है। इससे पूर्व सभी चयनित अभ्यर्थियों को देश के गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वहां डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर 18 वृंदावन कालोनी में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसको लेकर मथुरा पुलिस लाइन से...