कौशाम्बी, फरवरी 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के रामपुर धमावां निवासी रामू सिंह पुत्र मानसिंह प्राथमिक स्कूल बघेलापुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह वह बाइक से स्कूल जा रहे थे। चाकवन चौराहे पर ड्यूटी में तैनात आरक्षी ने रोक लिया। इसके बाद वापस लौटने को कहा। स्कूल पहुंचना जरूरी होने का हवाला देते हुए शिक्षक ने जाने देने का अनुरोध किया तो आरोप है कि आरक्षी ने अभद्रता शुरू कर दी। मोबाइल छीनने के साथ फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित शिक्षक ने मामले की शिकायत बीएसए के साथ एसपी से भी की है। एसपी ने सीओ सिराथू को जांच सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...