बलरामपुर, मई 9 -- बलरामपुर। केके तिवारी पाकिस्तान को शायद यह नहीं पता है कि हमारे यहां के पुलिस और आर्मी के जवान कितने जज्बे वाले हैं। इसका सीधा सा उदाहरण है कि तुलसीपुर में तैनात एक आरक्षी ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को पत्र लिखकर सीमा पर भेजने की गुजारिश की है। एसपी ने इस जांबाज पुलिस कर्मी की सराहना की है। यूं तो हर कोई भारत-पाक तनाव को देखकर जज्बाती है। इन सबके बीच पुलिस कर्मियों को शौर्य भी सामने आया है। थाना तुलसीपुर में तैनात आरक्षी के पद पर तैनात रितेश सिंह ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है इस दौरान पाकिस्तान और भारत की लड़ाई हो रही है। वह स्वेच्छा से इसमें अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं। चमन सिंह कहते हैं कि वह तुलसीपुर में आरक्षी पद पर रहते हुए एसएलआर, इंसांस, एके-47 को चलाने में सक्षम हैं। उन...