सोनभद्र, नवम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। साइबर अपराध की रोकथाम और पीड़ितों की सहायता के लिए क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जनपद के थाना चोपन में नियुक्त आरक्षी सुनील कुमार रावत को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र व एक हजार नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। आरक्षी ने अब तक साइबर फ्राड से प्रभावित 42 पीड़ितों की दस लाख दो हजार 27 रूपये की धनराशि वापस कराई। आरक्षी सुनील रावत ने साइबर अपराध से संबंधित प्रकरणों में अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा, मनोयोग एवं तकनीकी दक्षता का परिचय दिया। उन्होंने साइबर फ्राड से प्रभावित आम नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल दस लाख दो हजार 27 रूपये की धनराशि को समय रहते होल्ड कराकर कुल 42 पीड़ितों को वापस कराई। इसके अतिरिक्त आरक्षी ने 50 से अधिक बैंक...