लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ। पुलिस विभाग में नव नियुक्त 60, 244 अभ्यर्थियों को आरक्षी नियुक्ति पत्र रविवार को दिया जाएगा। इसके लिए डिफेन्स एक्सपो ग्राउन्ड, वृंदावन में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए वृंदावन के विभिन्न सेक्टरों सहित शहर के विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है, जो कि शनिवार शाम 04 बजे से रविवार को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस के अलावा फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन, आकस्मिक सेवा आदि को अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर -9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। - अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी ...