एटा, मई 20 -- मथुरा में तैनात आरक्षी की मौत को परिवार के सदस्यों ने सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की शिकायत थाना राजा का रामपुर पुलिस से की है। घरवालों ने हादसे में मौत होने की जानकारी पड़ोसी जिले के थाना पुलिस को दी थी। गांव विल्सड पछाया निवासी संदीप पांडेय, कौशलेन्द्र दीक्षित, उमलेश दीक्षित, विपिन पांडेय, अनिल कुमार आदि ने शिकायत करते हुए बताया कि परिवार के ही अरूण कुमार पांडेय पुत्र बृह्रानंद पांडेय जो पुलिस विभाग में आरक्षी थी और मथुरा में न्यायालय सुरक्षा में तैनात थे। 18 मई को गांव विल्सड आ रहे थे। गांव के पास पहुंचे थे वही पर कुछ लोगों ने पकड़ लिया था। ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास भी किया था। मरणासन्न हालत में सिपाही को कुछ लोग गाड़ी में डाल ले गए थे। आरोप है कि आरक्षी को कंपिल क्षेत्र में ले गए थे वहीं पर उन्ही लोगों न...