चंदौली, दिसम्बर 21 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मझगांई रेंज के चकरघट्टा बीट अंतर्गत परसिया भैसौंडा कंपार्टमेंट संख्या-5 में दूसरे दिन शनिवार को भी जंगल की आरक्षित जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ वन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध पक्का निर्माण को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कराकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वालों पर वन विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर के निर्देश पर वन भूमि में अवैध रूप से पक्का मकान निर्माण करने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जयमोंहनी रेंज और मझगांई रेंज की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच क...