बिजनौर, फरवरी 13 -- उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद हरपाल सिंह ने गन्ना विकास परिषद धामपुर के अंतर्गत बसंतकालीन बुवाई हेतु श्रीराम महिला स्वयं सहायता परमावाला द्वारा सिंगल बड विधि से उत्पादित की जा रहीं पौध का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला समूह के प्रयास की सराहना की एवं अधिक पौध उत्पादित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि महिला समूह द्वारा सराहनीय कार्य किया है। समूह ने 14201, 13235, 15023, 1 6202 आदि किस्मों की सिंगल बड विधि से पौध तैयार की हैं। समूह को और अधिक पौध उत्पादित करने का सुझाव भी दिया। ग्राम मढ़ी एवं परमावाला में बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु आरक्षित प्लॉट से बीज वितरण के फील्ड स्टाफ रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उपस्थित फील्ड स्टाफ को आरक्षित बीज का शत प्रतिशत बीज वितरण करने के सख्त निर्देशित दिए। कृषक शिशुपाल सिंह के सहफसली प्लॉट का भ...