हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। आरक्षित वन क्षेत्र में जुताई करने से रोकने पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के अफसर-कर्मचारियों से कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। उप वन क्षेत्राधिकारी की तहरीर पर चोरगलिया पुलिस ने एक नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में उप वन क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह सम्मल ने बताया कि 24 जून को दोपहर बाद करीब तीन बजे वह अपने अधिकारी-कमचारियों वन दरोगा रामसिंह रावत, बीट अधिकारी अरविंदर सिंह, वन आरक्षी अखिलेश सिंह राणा समेत टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान आरक्षित वन क्षेत्र हंसपुर प्लॉट संख्या-35 में कुछ व्यक्ति ट्रैक्टर से जुड़े हैरो से जुताई करते हुए दिखाई दिए। जुताई कर रहे व्यक्तियों के पास जाकर जब आरक्षित वन क्षेत्र होने की बात कही और गतिविधि नहीं करने को टोका गया तो मो.सफी न...