गढ़वा, अगस्त 19 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के शिवपुर पंचायत के सोनपुरवा टू स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका की मौत के बाद पद रिक्त है। उक्त संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त को एक आवेदन देकर सेविका पद का चयन करने की मांग की। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सेविका का पद पहले से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। पुनः आंगनबाड़ी सेविका पद पर 21 अगस्त को चुनाव होना है। कुछ ग्रामीण जनता अपने स्वार्थ की वजह से अनुसूचित जाति आरक्षित पद को हटाकर गांव में बिना सर्वेक्षण किए हुए पिछड़ा वर्ग दो में परिवर्तित कर दिया गया है। सोनपुर वार्ड नंबर 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के साथ अन्याय होने से रोका जाए। आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त गढ़वा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा व महिला ब...