वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मौनी अमावस्या स्नान पर्व की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कैंट और बनारस से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें श्रद्धालुओं से भरी रहीं। सारनाथ एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, लिच्छवी, पवन, स्वतंत्रता सेनानी जैसी प्रमुख ट्रेनों के आरक्षित कोच के यात्रियों को अपनी सीटों तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने किसी तरह इन यात्रियों को सवार कराया। दरअसल, मौनी अमावस्या के शाही स्नान से पहले मंगलवार सुबह से ही कैंट स्टेशन पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। यही हाल बनारस स्टेशन पर भी रहा। प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन में श्रद्धालु सवार हुए तो अन्य यात्रियों को परेशानी हुई। शिकायत और कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और चेकिंग स्टाफ ने स्लीपर और एसी कोचों को खाली कराया। तीर्थयात्रियों को कु...