प्रयागराज, जुलाई 3 -- दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों के आरक्षित कोचों में अनधिकृत यात्रियों की भीड़ से सफर मुश्किल हो गया है। गुरुवार को दर्जनों यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शिकायत की है। मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल के कोच एस-4 में यात्रा कर रहे अंकित ने एक्स पर पोस्ट किया कि उनकी सीट पर जबरन पांच लोग बैठे हैं, जिससे वह बैठ भी नहीं पा रहे। पूर्वा एक्सप्रेस के यात्री संजय अग्रवाल ने लिखा कि कोच एस-6 में 50 से अधिक बिना टिकट यात्री घुसे हैं। गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति के अमन पाठक ने भी भीड़ से परेशानी जताई। रामेश्वरम-बनारस साप्ताहिक विशेष ट्रेन के एसी कोच ए-2 से संदीप ने पोस्ट किया कि दरवाजे खुले होने से भीड़ लगातार बढ़ रही है। डीआरएम के निर्देश के बावजूद आरपीएफ और जीआरपी कार्रवाई नहीं कर सकी। यात्रियों ने सख्त चेकिं...